वित्त समिति

केंद्रीय संस्कृत अधिनियम2020 के परिनियमों के खंड -19 के अनुसार

निम्नलिखित वित्त समिति के सदस्य (20.06.2023 तक)

 

1.

कुलपति

 

प्रोo मुरलीमनोहर पाठक
कुलपति,
श्री लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, नई दिल्ली -110016

2.

एक व्यक्ति को न्यायालय द्वारा मनोनीत किया जाएगा

-------------------------------------

3.

कार्यकारी परिषद द्वारा तीन व्यक्तियों को नामांकित किया जाएगा, जिनमें से कम से कम एक कार्यकारी परिषद का सदस्य होगा

 

1. प्रो. पंकज एल. जानी, ओएसडी, राज्यपाल, राजभवन, लखनऊ (उ.प्र.) 
(03.12.2020 03.12.2023) से

2. श्री आर.डी. सहाय, पूर्व संयुक्त सचिव, भारत सरकार, शिक्षा मंत्रालय, नई दिल्ली। (03.12.2020- 03.12.2023)

3. श्री बीरेंद्र चौबे तीन वर्ष की अवधि के लिए (15.02.2022 से     15.02.2025 )

 

 

4.

मानव संसाधन विकास मंत्रालय का एक प्रतिनिधि

 

संयुक्त सचिव एवं वित्तीय सलाहकार, ,एकीकृत वित्त विभाग, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार, उच्च शिक्षा विभाग, शास्त्री भवन, नई दिल्ली - 110001

 

5.

वित्त अधिकारी सदस्य सचिव होंगे

 

श्री संतोष कुमार श्रीवास्तव

 

समिति का कोरम

 

वित्त समिति के पांच सदस्य वित्त समिति की बैठक के लिए कोरम का गठन करेंगे।

 

समिति का कार्यकाल

 

पदेन सदस्यों के अलावा वित्त समिति के सभी सदस्य तीन वर्ष की अवधि के लिए पद पर बने रहेंगे।