परीक्षा नियंत्रक

Controller of Examination

Dr. Tarkeshwar Nath Giri

डॉ. तारकेश्वर नाथ गिरि (गोस्वामी) श्री लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय (केन्द्रीय विश्वविद्यालय), नई दिल्ली में दिनांक 20 जुलाई, 2023 से परीक्षा नियन्त्रक के पद पर आसीन हैं।

आपने स्नातक और स्नातकोत्तर शिक्षा अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) अलीगढ़ से तथा M.Phil. और Ph.D. की उपाधि जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU), नई दिल्ली से प्राप्त किया है। साथ ही एल.एल.बी. की उपाधि चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ से प्राप्त की है। आपकी दो पुस्तकें भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद् (ICSSR) के अनुदान से प्रकाशित हैं। इनके अतिरिक्त कई राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय शोध पत्रिकाओं में आलेख भी प्रकाशित हैं। आपके द्वारा राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (NIOS) तथा बोर्ड ऑफ ओपन स्कूलिंग एण्ड स्किल एजुकेशन (BOSSE) सिक्किम के अध्ययन सामग्री में अनेक अध्यायों को भी लिखा गया है। आपने वियना (ऑस्ट्रिया), डबलिन (आयरलैंड), लंदन (ब्रिटेन) और जाकार्ता (इण्डोनेशिया) जैसे शहरों में अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलनों एवं संगोष्ठियों में भाग लेकर अपने लेख प्रस्तुत किए हैं। शैक्षणिक के साथ-साथ आप का प्राशासनिक कार्यों में भी लम्बा अनुभव है।

आपने इससे पूर्व राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (NIOS), केन्द्रीय शिक्षा मन्त्रालय, भारत सरकार में निदेशक (प्रभारी) व्यावसायिक शिक्षा के रूप में सफल योगदान दिया है। आपने 28 वर्षों के सेवा अवधि में विभिन्न पदों को सुशोभित किया है। उपनिदेशक तथा संयुक्त निदेशक (शैक्षणिक) के अतिरिक्त राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (NIOS) के गुवाहाटी, पटना, प्रयागराज, चण्डीगढ़ तथा दिल्ली (NCR) के क्षेत्रीय केन्द्रों में निदेशक के पद पर ग्यारह वर्षों तक अपनी सफल सेवा प्रदान की है, जहाँ आपने लाखों छात्रों के लिए परीक्षाएँ आयोजित कराने का गहरा अनुभव प्राप्त किया है।

आपने राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी उद्यमिता और प्रबंधन संस्थान (NIFTEM) मानित विश्वविद्यालय, केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण, उद्योग मंत्रालय के अधीन राष्ट्रीय महत्व के संस्थान में कुलसचिव (Registrar) के रूप में अपनी सफल सेवा प्रदान किया है। वर्तमान में परीक्षा- नियन्त्रक, श्री लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, नई दिल्ली में पदासीन हैं। आपका ध्येय है 'मूल्यांकन में शुचिता' ।

Attachment File: