सेवापखवाड़ा -२०२५ का आयोजन

  • श्री लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय में दिनांक 18 सितम्बर 2025 को #सेवापखवाड़ा का आयोजन भव्य रूप से सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सुश्री Bansuri Swaraj जी, माननीय सांसद, नई दिल्ली रहीं। उन्होंने कार्यक्रम से पूर्व विश्वविद्यालय परिसर स्थित भारतरत्न श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
    कार्यक्रम का शुभारम्भ वैदिक मंगलध्वनि के बीच दीपप्रज्वलन एवं मां सरस्वती वंदना के साथ हुआ। माननीय कुलपति प्रो. मुरलीमनोहर पाठक जी ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि सेवा पखवाड़ा समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी का बोध कराने वाला अभियान है। कार्यक्रम संयोजिका प्रो. रचना वर्मा मोहन ने सेवा पखवाड़े की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए कहा “सेवा ही संकल्प, राष्ट्र प्रथम ही प्रेरणा”।

    इसी मिशन पर सभी को कार्य करना है। कुलसचिव श्री सन्तोष कुमार श्रीवास्तव ने सेवा पखवाड़ा के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए इसे समाज में सेवा भाव और राष्ट्र-निर्माण में सक्रिय नागरिक सहभागिता का सशक्त माध्यम बताया। मुख्य अतिथि सुश्री Bansuri Swaraj जी ने अपने प्रेरक वक्तव्य में कहा कि हमें माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के संकल्पों को पूर्ण करना है। स्वच्छता, वृक्षारोपण, नारी सशक्तिकरण और सेवा भाव जैसे विषय केवल विचार नहीं, बल्कि हमारे कर्तव्य हैं। इस विश्वविद्यालय की छात्राएं और विद्यार्थी इन कार्यों में भाग लेकर विकसित भारत@2047 में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएँगे। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री Satish Upadhyay (माननीय विधायक, दिल्ली विधानसभा), श्री Anil Sharma (माननीय विधायक, दिल्ली विधानसभा), श्री Dinesh Pratap Singh (उपाध्यक्ष, दिल्ली भाजपा) तथा सारस्वत अतिथि प्रो. सुरेन्द्र दुबे (उपाध्यक्ष, केन्द्रीय हिन्दी संस्थान) उपस्थित रहे। सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत 02 अक्टूबर 2025 तक विविध गतिविधियों का आयोजन होगा, जिनमें स्वास्थ्य शिविर, रक्तदान, टीकाकरण अभियान, स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण एवं पर्यावरण संरक्षण, नारी शक्ति एवं बाल कल्याण, दिव्यांगजन, वृद्धजन और वंचित वर्ग हेतु सहायता कार्यक्रम, ‘फिट इंडिया’, ‘स्वच्छ भारत’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ से जुड़ी गतिविधियाँ सम्मिलित हैं। कार्यक्रम के पश्चात् अतिथियों, माननीय कुलपति सहित विश्वविद्यालय के शिक्षकगण, अधिकारी एवं कर्मचारीगण ने विश्वविद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान में भाग लिया।